एलेक्ट्रोपैथी प्रेक्टिशनर कॉउंसिल द्वारा अमर कॉलोनी स्तिथ आयुष्मान मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एलेक्ट्रोपैथी एंड हॉस्पिटल के प्रांगण मे 26 वां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
जिसका शुभारंभ एन इ एच एम ऑफ़ इंडिया के डिप्टी प्रमुख सचिव डॉक्टर आकाश अवस्थी द्वारा रिबन काटकर एयर कॉउंट सीजर मैटी की प्रतिमा के आगे पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम मई उपस्थित सेवा निवृत न्यायधीश श्री संतोष अग्निहोत्री ने एलेक्ट्रोपैथी पर विश्वास जताते हुए कहा की एलेक्ट्रोपैथी पर विश्वास जताते हुए कहा की एलेक्ट्रोपैथी एक दिन सक्षम चिकित्सा पद्धत्ति के रूप मई समाज मे आएगी और अपना वर्चस्व स्थापित करेगी। डॉ आकाश अवस्थी ने भी विश्वास दिलाया जिस तरह एन इ एच एम ऑफ़ इंडिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार और माननीय उच्चतम न्यायलय से एलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों को प्रेक्टिस की अनुमति दिलाई और इस पद्धति को राजस्थान मे मान्यता दिलाने मे अपना सहयोग किया उसी तरह हरियाणा तथा अन्य राज्यों मे भी मान्यता के लिए भरकस प्रयास करेंगे क्योंकि एलेक्ट्रोपैथी पूर्णतः हर्बल चिकित्सा पद्धति है और मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है।
कार्यक्रम मे आर पी सिंह , आचार्य पुरोहित संघ के अध्यक्ष अमर चाँद भरद्वाज, पार्षद ब्राह्म यादव, पूर्व डिप्टी मायेर परमिंदर कटारिया , अशोक सेन, डॉ धर्मेंद्र मानेसर, प्रकाश बरोलिया, अशोक गुप्ता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एलेक्ट्रोपैथी प्रेक्टिशनर काउन्सिल के अध्यक्ष डॉ ललित गोला ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित तमाम अतिथियों और चिकित्सको को दनयवाद देते हुए कहा की एलेक्ट्रोपैथी कार्यक्रम का मुख्या उद्देश्य आम जनता तक हर्बल चिकित्सा पद्धति के बारे मे जागरूकता लाना है, इस अवसर पर काउन्सिल के गुरुग्राम जिलाध्यक्ष डॉ संजय आर्य, कोषाध्यक्ष डॉ राकेश खटोला, ने उपाध्यक्ष डॉ मणिपाल सिकरीवाल, डॉ राखी अवस्थी, डॉ मंजू गोला, डॉ भारत भूषण, डॉ पारस, डॉ नितिन कुमार, डॉ रवि राजपूत, आती चिकित्सक भी मौजूद रह।
Leave a comment